[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हिंदी दिवस और राजस्थान जल महोत्सव का आयोजन किया गया

रवि शंकर जोशी/दीपेंद्र सिंह राठौड़                 
  पादूकलां।समीपवर्ती ग्राम पंचायत पादुखुर्द  के  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर  शमें प्रधानाचार्य गंगाराम लटियाल के निर्देशन में हिंदी दिवस व राजस्थान जल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी हनुमान रोज ने कहा कि हिंदी का वैभव दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

तेजी के विकसित होती तकनीकों में हिंदी का इस्तेमाल बढ़ा है। हमें सहज सरल सरस हिंदी पढ़ने और बोलने पर गर्व करना चाहिए। रामचंद्र लटियाल ने राजस्थान जल महोत्सव के बारे में संबोधित करते हुए जल एवम् जल संरक्षण के महत्व पर जल ही जीवन है की थीम पर प्रकाश डाला और डॉ. बलदेवराम खंदोलिया ने मंच संचालन किया।

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे पार्वती प्रजापत व निकिता सयुक्त रूप से प्रथम रहे।इस अवसर पर हनुमान घांची, रामप्रकाश डांगा, बलदेव लाल,सुनील राव, सत्यनारायण, बाबूलाल, मनोहर लाल, सोहन राम, संदीप कुमार, प्रेम प्रकाश, बाबूलाल,चुका देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]