68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ मरुधर डिफेंस स्कूल के संत मीरा केंपस में किया गया ।

68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ मरुधर डिफेंस स्कूल के संत मीरा केंपस में किया गया । जिसमें रोलर स्केटिंग,राइफल शूटिंग और लोन टेनिस  खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ । इस खेलकूद प्रतियोगिता में 14 वर्षीय छात्र-छात्राओं के वर्ग हिस्सा ले रहे हैं । मरुधर डिफेंस स्कूल के चेयरमैन श्रीमान किशन सिंह चांपावत और डायरेक्टर श्रीमान चंद्रशेखर चांपावत ने मेड़ता सिटी सीबीईओ श्रीमान गोविंदराम जी बेड़ा का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया ।

स्पोर्ट्स ऑफिशल्स श्रीमान  महेंद्र चौधरी का अभिवादन मरुधर डिफेंस प्रधानाचार्य श्रीमान प्रहलाद सिंह राठौड़ द्वारा किया गया । खेलकूद प्रतियोगिता में आए सभी ऑफिशल्स और प्रभारी का मरुधर परिवार की तरफ माला पहनकर स्वागत और अभिनंदन किया गया। सीबीईओ गोविंदराम जी बेड़ा ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ भविष्य के लिए उज्जवल नवनिर्माण हो रहा है । श्रीमान किशन सिंह चांपावत ने बताया कि भारत देश को सशक्त बनाने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता अति आवश्यक है । डायरेक्टर श्रीमान चंद्रशेखर चांपावत ने बताया कि वर्तमान नव युवा पीढ़ी ही इसी प्रकार भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में देश का गौरव बढ़ाएंगे ।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक प्रहलाद सिंह राठौड़,मनोहर लाल बागरानी,श्यामलाल वैष्णव,सुरेश सोनी,बजरंग सिंह,बृजेश शर्मा,गिरिराज व्यास,रामकुवार सेवलिया,वीके शुक्ला ,खान मोहम्मद,श्याम बगरानी,राजेंद्र चौधरी , यशपाल सिंह ,कुंज बिहारी रांकावत , फिरोज सर आदि गणमान्य शिक्षकगण ने अभिवादन किया ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer