“एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम में किया गया पौधारोपण।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर 17 सितंबर कों ‘स्वच्छता ही सेवाअभियान, की शुरुआत की गई। मंडल पर 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाया जारहा है,अभियान के प्रथम दिन मंगलवार जयपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मण्डल रेल प्रबंधक विकास पुरवार द्वारा रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्वच्छता शपथ दिलाई
जिसके द्वारा सभी रेल कर्मियों ने 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने तथा 100 अन्य व्यक्तियों को इस कार्य के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। साथ ही मंडल कार्यालय में पौधा रोपण कर “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) संजीव दीक्षित एडीआरएम (इन्फ्रा) गौरवगॉड,(मु.प.प्र) पीयूष जोशी जीएसयू एवं मण्डल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा भागीदारी कर पौधारोपण किया गया।
इसके अतिरिक्त मण्डल के अन्य स्टेशनों,रेलवे कॉलोनीयों,रेलवे स्कूल बांदीकुई,रनिंग रूम, कोचिंग डिपो,केन्द्रीय हॉस्पिटल, स्वास्थ इकाइयों इत्यादि में स्वच्छता शपथ एवं पौधारोपण किए गए एवं स्वच्छता जागरूकता रैली की गईं। इस अभियान के अंतर्गत 18 सितंबर 24 बुधवार को सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।