फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर रेल मंडल 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छता ही सेवा” 2024 केअंतर्गत गुरुवार कों मंडल के विभिन्न स्थानोंपर सफाई मित्र सुरक्षाशिविरआयोजन कर सफाईमित्रोंकानिशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही पीपीई किट ( मास्क ग्लव्स इत्यादि) वितरित किए गए।
जयपुर में डॉ. नीतू मीना एवं डॉ. प्रियदर्शिनी द्वारा सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं स्वास्थ्य टीम द्वारा उनको पीपीई किट वितरित किए। साथ ही मण्डल के अन्य रेलवे स्टेशन गांधीनगर,दुर्गापुरा खातीपुरा,जगतपुरा,फुलेरा दौसा,अलवर,रींगस,सीकर व बांदीकुई, रेलवे कॉलोनी जयपुर-पानीपेच,गणपति नगर,लोको कॉलोनी,
काल वाड़ स्कीम,रेल निकुंज , जगतपुरा गैंग एवं डबल स्टोरी कॉलोनी,गांधीनगर, दुर्गापुरा, खातीपुरा, फुलेरा, अलवर, रींगस,सीकर, बांदीकुई व केंद्रीयचिकित्सालय -जयपुर,स्वास्थ्य इकाई अलवर,उप मण्डल चिकित्सालय में बांदीकुई, कोचिंग डिपो-जयपुर आदि मे कार्यरत सफाईमित्रो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व विभिन्न स्टेशनों पर पीपीई किट वितरित किये गए। जयपुर
मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया,जिसमें मंडल रेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम द्वारा सफाई मित्रो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।