रूण फखरुद्दीन खोखर
6 घंटे बाद फाल्ट निकालकर सप्लाई हुई शुरू
रूण-मेड़ता सिटी से रूण स्थित 132 जीएसएस पर आने वाली बड़ी लाइन शुक्रवार को दोपहर 1:15 बजे फाल्ट हो गई ,ऐसे में रूण सहित 10 से ज्यादा गांवो और ढाणीयों में बिजली सप्लाई लगभग छ घंटे बंद रही। टेक्नीशियन सुरेंद्र कंकड़ावा ने बताया मेड़ता सिटी से रूण आने वाली इस लाइन में गांव गागुड़ा और छापरी के बीच स्थित पोल नंबर 30 पर यह फाल्ट आ गया था,
मगर प्राइवेट कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कार्य में देरी हुई क्योंकि पोल पर चढ़ने वाला झुला एक्सपर्ट कार्मिक कोई नहीं था, ऐसे में कोई लाइनमैन नहीं मिलने की वजह से इस स्थान से 80 किलोमीटर दूर डेगाना से सहायक अभियंता रामकिशोर चौधरी को पोल पर चढ़ाने के लिए बुलाया गया और फॉल्ट लाइन को शाम सवा सात बजे सुधारा गया। इस दौरान अधिशासी अभियंता ज्योति, सहायक अभियंता भगवान सहाय, रामकिशोर चौधरी, कनिष्ठ अभियंता अरुणकुमार टेक्नीशियन सुरेंद्र कंकड़ावा और नारायण सिंह ने इस कार्य में सहयोग दिया।
प्राइवेट कर्मचारी है हड़ताल पर
प्राइवेट कर्मचारी पुखराज घासल और महिपाल खुड़खुड़िया ने बताया कि पिछले 3 महीने से हम हड़ताल पर हैं, नागौर जिले के सांजू,डेह, जायल ,रूण सहित और भी कई 132 जीएसएस पर पर कर्मचारियों की कमी है, इन्होंने बताया कि इन जीएसएस पर सुरक्षा गार्ड्स सहित 10 से 12 प्राइवेट कर्मचारी पहले रहते थे मगर वर्तमान में दो या तीन सरकारी कर्मचारी ही रहते हैं, ऐसे में जीएसएस पर रखरखाव का कार्य सही नहीं हो पा रहा है और इन जीएसएस की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है। इन्होंने बताया कि जेबीएस कंपनी का ठेका राजस्थान के 72 जीएसएस पर है मगर हमारा 3 महीने का वेतन और 8 महीने का पीएफ और ईएसआई बाकी होने की वजह से हम हड़ताल पर हैं, सरकार हमारी मांगों पर गौर भी नहीं कर रही है, इन्होंने मांग की है कि इस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए और हमारा भुगतान दिलाना चाहिए।
इनका कहना है
हम जल्द ही व्यवस्था को सुधारने के प्रयत्न कर रहे हैं और राज्य सरकार की भी कोशिश हैं कि उपभोक्ताओं तक निर्बाध बिजली वितरण होता रहे, आशा है कि इसी महीने में सभी जीएसएस पर कार्मिकों को लगाया जाएगा।
सीताराम मीणा
अधीक्षण अभियंता प्रसारण विभाग मेड़ता