सिंगोदिया लाइब्रेरी के निदेशक व निःशुल्क संचालित महात्मा ज्योतिबा फुले लाइब्रेरी के सलाहकार लेखक इंजीनियर सैनी का हुआ सरकारी सेवा में चयन
लक्षमनगढ 22 सितंबर। यहां तोदी कालेज के सामने संचालित सिंगोदिया लाइब्रेरी के निदेशक व महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में संचालित निःशुल्क लाइब्रेरी के सलाहकार इंजीनियर रतन लाल सैनी का चयन सूचना सहायक के पद पर हुआ है ।
लेखक इंजीनियर रतन लाल ने बीटेक किया है तथा सीईटी (ग्रेजुएशन एंड 10+2) गणित विज्ञान कंप्यूटर की पुस्तक का लेखन भी किया है जो नाथ पब्लिकेशन सीकर से प्रकाशित है । रतन लाल के बड़े भ्राता व्याख्याता जयप्रकाश सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूमा छोटा में इतिहास विषय के व्याख्याता है । जबकि इनके पिता झाबरमल सैनी राजकीय महाविद्यालय नेछवा में सहायक लेखाधिकारी प्रथम के पद पर कार्यरत हैं। सूचना सहायक के पद पर चयनित होने पर अनेक सामाजिक संगठनों व प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए रतन लाल व उनके परिजनों को बधाई प्रेषित की है ।