हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है हमें इस पर गर्व है : राजू रंजन रॉय
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की फुलेरा शाखा की ओर से 14 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा फुलेरा की और से राजभाषा पखवाड़ा मनाते हुए बिचुन रोड स्थित त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं भाग लिया। यहआयोजन भारतीय स्टेट बैंक फुलेरा के शाखा प्रबंधक राजू रंजनरॉय के मुख्यआतिथ्य और शालाप्रधानाध्यापिका सीमा शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।
विशिष्ट अतिथि बैंक कर्मी जयनारायण वर्मा थे। अतिथियों ने मां शारदे के छायाचित्र के समक्ष दीपप्रज्वलित किया इस मौके पर शाला निदेशक दिलीप सुरोलिया, सचिव मीनाक्षी शर्मा, दिव्या चौहान और जतिन ग्रोवर ने अतिथियों का माल्यार्पण किया और छात्रा इशिका और साक्षी ने तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में चित्राक्षी सैनी, निकुंज कुमावत, भव्या सैनी, हर्षिता चौधरी तथा चित्रकला प्रतियोगिता में रक्षिता कुमावत, खुशी वर्मा, हिमानी डबरिया, महिमा वर्मा, मिस्बा खान अव्वल रही। विजेताओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक राजू रंजन राय ने कहा की हिंदी हमारी राजभाषा है उन्होंने कहा की देशभर में राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आवाज उठ रहीं हैं। हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है हम सभी को इस पर गर्व है। विशिष्ट अतिथि जय नारायण वर्मा ने कहा की राजभाषा पखवाड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने जो प्रदर्शन किया उसके लिए में उन्हें शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवलभविष्य की कामना की । छात्रा खुशी वर्मा ने कविता के माध्यम से हिंदी विषय के! बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। अंत में सीमा शर्मा ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर निदेशक दिलीप सुरोलिया, प्रधानाध्यापिका सीमा शर्मा, सचिव मीनाक्षी शर्मा, व्यवस्थापिका दिव्या चौहान, सह व्यवस्थापिका सहित स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे।