
पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़) राजस्थान शिक्षक संघ से जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने हेतु दल नागौर रवाना हुआ । शाखा में अध्यक्ष धर्माराम तेतरवाल ने बताया की ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार को आगाह किया कि अगर पूर्व सरकार द्वारा जारी की गई पुरानी पेंशन के साथ छेडछाड की तो राजस्थान का कर्मचारी अपने हक और हकूक के लिए सडकों पर लङने के लिए तैयार रहेगा।

उप शाखा भैरुन्दा से ब्लॉक अध्यक्ष धर्माराम तेतरवाल,सचिव कैलाश चन्द कुमावत,जिला उपाध्यक्ष रामदेव उङद,घनश्याम सिह चारण,सुखदेव चौधरी,परमाराम तेतरवाल,सुखराम जाट,रामदेव सांई,हंसराज डारा,राधेश्याम कुमावत, ताजमहल,नारायण राम, धन्नाराम टाडा सहित अनेक शिक्षकों ने भाग लिया।


Author: Aapno City News
