(दीपेंद्र सिंह राठौड़) पादूकलां।समीपवर्ती ग्राम जैजासनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैजासनी के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार 17 वर्ष के फाइनल में स्थान को बरक़रार रखा।राजस्थान शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित 68वीं जिला स्तरीय 17 /19 वर्ष की छात्र – छात्रा हांकी प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागड़ी खींवसर में दिनांक 23 सितंबर से 26 सितंबर 2024 से आयोजित हुई।
विद्यालय के संस्था प्रधान चेनाराम बेरवाल ने बताया कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड के लगातार कठिन मेहनत व परिश्रम से जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्र 17 वर्ष हांकी टीम ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। जैजासनी हॉकी टीम विजेता रहने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चेनाराम बेरवाल तथा समस्त विधालय स्टाफ द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मालाएं पहनाकर खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया । विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं हॉकी प्रशिक्षक कैलाश लामरोड ने बताया कि जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में जैजासनी की हांकी टीम ने राउमा विधालय शंखवास को 4-0 से कल्पना चावला विधालय कुचेरा जैसी मजबूत टीम को 1-0 गोल से हराकर जैजासनी टीम फाइनल में पहुंची तथा बड़े ही संघर्षपूर्ण और रोचक मुकाबले के लिए फाइनल में राउमावि नारवा कला से मुकाबला निर्धारित समय में दोनों टीमें बराबर होने के बाद ट्राई ब्रेकर हुआ।
इसमें भी दो-दो गोल से दोनों टीमें बराबर रही। फिर हॉकी के सडन डेथ में जैजासनी हांकी ने अंतिम क्षणों में गोल निकाल कर 3-2 गोल के स्कोर से फाइनल मैच जीत लिया। विद्यालय की छात्र टीम के साथ टीम प्रभारी रामचंद्र उड़द थे विद्यालय की टीम जिला स्तर पर विजेता रहने पर विद्यालय के संस्था प्रधान चेनाराम बेरवाल वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल जाजड़ा पोकर राम कापड़ी शिव जी राम बराड़ा कानाराम हरिओम पंवार जगदीश चंद्र पारीक सोहन राम मेघवाल भगवान सिंह राठौड़ रामचंद्र उड़द रमेश पारासरीया कानाराम बेरवाल नाथूराम व ग्राम वासियों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जीत की खुशी व्यक्त की एवं टीम को बधाई दी।