[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

अखिल भारतीय गुर्जर गोड ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु रवाना हुआ दल


पादूकलां।( दीपेंद्र सिंह राठौड़)अखिल भारतीय गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा के युवक संघ के युवा राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने हेतु ग्राम से समाज बंधुओ का दल सूरत के लिए रवाना हुआ। 

दल के दीपक जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा अधिवेशन में संपूर्ण देश से युवा भाग लेंगे और समाज के भविष्य की चर्चा करेंगे।

समाज के युवाओं को आगे लाने के लिए चर्चा की जाएगी। दल के कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि समाज हमेशा युवाओं के कंधों पर रहा है। युवाओं को हमेशा समाज उत्थान हेतु कार्य करना चाहिए दाल में तहसील अध्यक्ष दामोदर प्रसाद,रविशंकर जोशी,लीलाधर जोशी,और लक्ष्मीनारायण जोशी सहित समाज बंधु मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]