रूण फखरुद्दीन खोखर
फसलों संबंधी दी गई किसानों को जानकारियां
रूण- अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में खुड़खुड़ा गाँव में वैज्ञानिक – किसान संगोष्ठी का आयोजन शनिवार देर शाम को किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. हरीराम चौधरी (सस्य विज्ञान विशेषज्ञ) ने किसानों को कपास की खेती में होने वाली बीमारियों के निदान एवं कीट प्रबंधन में लाभदायक कीटों का महत्व, फेरमोन एंड येलो स्टिकी कार्ड्स को लगाने के फायदे, मृदा स्वस्थ्य के रख-रखाव, कुशल सिंचाई विधियों, जैव-कीटनाशकों और उर्वरकों के उपयोग पर ज्ञान साझा किया
| चौधरी ने रबी फसल में होने वाली बीमारियों एवं उनके निपटान के बारे में भी बताया. चर्चा में बेहतर कपास परियोजना से सुदर्शन एवं अर्पित ने कॉकटेल स्प्रे, कीटनाशक तैयारी और हैंडलिंग, सुरक्षा और पीपीई के बारे में जानकारी दी एवं बढ़ी हुई उपज और स्थायी आय प्राप्त करने के लिए कपास फाइबर की गुणवत्ता में सुधार पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम में 93 किसानों ने भाग लिया।