[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सैनी कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था लक्षमनगढ के अध्यक्ष बने झाबरमल सिंगोदिया

चुनवाल महामंत्री, भभैवा कोषाध्यक्ष, विजय कुमार व अनिल कुमार चुनें गये जिला प्रतिनिधि

*संस्था के जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुए निर्विरोध चुनाव*

लक्ष्मणगढ़ 29 सितंबर। यहां महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास प्रांगण में रविवार को सैनी कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के हुए चुनाव में सर्वसम्मति से सहायक लेखाधिकारी प्रथम झाबरमल सिंगोदिया अध्यक्ष चुने गए जबकि शिक्षक महेंद्र कुमार चुनवाल महामंत्री व सहायक प्रोग्रामर श्रीराम भभैवा कोषाध्यक्ष चुनें गये। इसी तरह सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य विजय कुमार राकसिया व बैंक प्रबंधक अनिल राकसिया जिला प्रतिनिधि चुने गए।


         संस्था के जिलाध्यक्ष भंवरलाल गार्ड की अध्यक्षता में आयोजित चुनाव में जिला महामंत्री सांवरमल सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता मूलचंद सैनी, कोषाध्यक्ष रणजीत सैनी , सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी तोलाराम सैनी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर उपकोषाधिकारी सज्जन कुमार बबेरवाल,सहायक लेखाधिकारी प्रथम ताराचंद सांखला, व्याख्याता जयप्रकाश सिंगोदिया, दिलीप चुनवाल, छात्रावास के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, विनोद गौड़, दीपक कटारिया, बाबूलाल सैनी आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व छात्रावास का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर कर्मचारी अधिकारी व प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]