फुलेरा (दामोदर कुमावत) नरेना स्थित रणसी जी महाराज के तीन दिवसीय 794 वें वार्षिक मेले को लेकर पोस्टर का विवेचन किया गया । श्री रणसी विकास मेला समिति नरेना ने बैठक आयोजित कर मेला व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श कर 03 अक्टूबर से आयोजित मेले का पोस्टर का विमोचन किया गया ।
गौरतलब है कि महर्षि श्री खिवण जी ओर श्री रणसी जी महाराज हिंदू धर्म की बलि वेदी पर धीरता व वीरता के साथ अपने प्राणों की आहुति देने वाले
धर्म परायण शूरवीरो की स्मृति में संवत 1286-87 करीब 794 वर्षों से समाधि स्थल नरायणा (नरेना) मंदिर का संचालन एवं प्रतिवर्ष मेले का आयोजन बलाई समाज के द्वारा ही किया जाता रहा है ।
इस मौके पर लक्ष्मीकांत वर्मा, कन्हैया लाल नारानिया, रामगोपाल परिहार, सत्यानारण नरानिया, सुवालाल काला,जितेंद्र नारानिया, शांतीलाल खारडिया रतन साचोरिया रामचंद्र साचोरिया, मुकेश पड़ियार, पुरन दास महाराज, सुरेंद्र देवदा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।