फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री रेलवे रामलीला रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा श्री गणेश पूजन के साथ ही लीला का मंचन शुरू किया गया।
कार्यक्रम मंचन शिव पार्वती संवाद, नारद मोह के साथ रावण कुंभकरण जन्म, पृथ्वी का गोरूप धारण करना, श्री विष्णु का पृथ्वी को अभय दान, श्रीराम जन्म,ताड़का वध, सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद, सीता का स्वयंवरआदि मंचन के बाद मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे श्रीराम रंगमंच से श्री राम बारात भारी लवाजमें,
गाजे बाजे लव लश्कर व घोड़ा बग्गी शाही सवारी एवं विशेष जीवंत झांकियां के साथ श्री राम बारात कस्बे के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए आम जनता को घर बैठे श्री राम के दर्शन लाभ देते हुए, श्री राम बारात को कस्बे के श्रद्धालु भक्तों ने जगह- जगह भव्य स्वागत माला हार पहना कर जलपान करा कर अपने आप को धन्य किया तथा बारात पूरे लवाजमें के साथ कस्बे के जैन मंदिर मायला बाजार में आयोजित जनकपुरी पहुंची,
जहां पर बारात का भव्य स्वागत करते हुए आज जनकपुरी के रूप में श्री रेलवे रामलीला कमेटी के पूर्व निदेशक स्व. रामेश्वर लाल भवण की स्मृति में उनके अनुज भागचंद भवण एवं उनके परिवार की ओर से
श्री राम जानकी विवाह के उपलक्ष में कलाकारों एवं सदस्यों को आमंत्रित करके श्री राम बारात के रूप में स्वागत सत्कार करते हुए जनकपुरी आयोजन किया गया संपूर्ण नगर वासियों ने भाग लेते हुए महसूसकिया इस अवसर पर नगर के गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।