[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निशक्तजन बालको के लिए जल्द ही होगा विशेष कैंप का आयोजन,


बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डां मनोज सोनी ने की राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन से मुलाकात,
निशक्तजन प्रमाण पत्र सहित योजनाओं से जोड़ने को लेकर होगा काम,
पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़)      नागौर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष  डां मनोज सोनी ने निशक्तजन बालको के कल्याण,निशक्तजन प्रमाण पत्र,चिकित्सा व्यवस्था एव विशेष श्रेणी के बालको को एव उनके परिवार को सरकार की योजनाओं से जोड़ने को लेकर जल्द हीं मेड़ता,नागौर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन के तत्वावधान में कैंप कोर्ट का आयोजन किया जाएगा।

कैम्प कोर्ट का आयोजन राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में  किया जाएगा। इस कैंप कोर्ट में निशक्तजनों के लिए प्रमाण पत्र,उनकी समस्याओं का समाधान,सरकार की योजनाओं से जोड़ने एव विभिन्न प्रकार के विषयो को लेकर जन सुनवाई एव समस्या समाधान का कार्रवाही की जायेगी। जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारी एव कार्मिक शामिल होंगे। इसको लेकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष  डां मनोज सोनी ने बताया की नागौर एवं डीडवाना कुचामन जिले के दूर सुदूर इलाकों में ऐसे कई परिवार है

जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है। उन परिवारों के विशेष श्रेणी के बालको को लेकर वह ईलाज,निशक्तजन प्रमाण पत्र एव विभागीय योजनाओं का लाभ नही ले पा रहे है।  और ऐसे परिवार एव परिवारों के बालक विकास एव सरकार की योजनाओं से दूर हो जाते है और उन्हें विकास के अवसर नही मिल पाते है। ऐसे विषय को लेकर राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन उमाशंकर शर्मा के ध्यान में जब यह विषय लाया गया तब उन्होंने मिशन तहसील 392 कार्यक्रम के तहत नागौर जिले में न्यायालय आयुक्त विशेष योग्यजन द्वारा कैंप कोर्ट एव जन सुनवाई को लेकर स्वीकृति प्रदान की है। जिनका जल्द ही कार्यक्रम अनुसार आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]