‘संगठन को मजबूत बनाने पर दिया जोर’
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे कर्मचारी संगठनों के मान्यता चुनाव एवं संगठन को चुनाव की तैयारी के साथ और मजबूत बनाने एवं संगठन का विस्तार करने को लेकर रविवार को एन डब्ल्यू आर ई यू के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी व सहायक महामंत्री गोपाल मीणा प्रातः11 बजे फुलेरा यूनियन कार्यालय पहुंचे। जहां पर यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसिंह यादव ने की मुख्य अतिथि मुकेश चतुर्वेदी थे, जबकि नरेंद्र सिंह चाहर , गोपाल मीणा,प्रहलादराम, सुरेश जांगिड़ विशिष्ट अतिथि थे, मंच संचालन एस के माथुर ने नपे तुले अंदाज में किया। कार्यक्रम के दौरान गोपाल मीणा, नरेंद्रसिंह चाहर नेउपस्थित यूनियन सदस्यों एवं रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एम्पलाइज यूनियन के क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संबोधित किया। इसअवसर पर मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी ने उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों को कहा कि हमें आगामी मान्यता प्राप्त चुनाव के लिए कमर कसनी होगी तथा संगठन को मजबूत करते हुए नए सदस्य भी जोड़ने होंगे,
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में यूनियन का बहुत बड़ा महत्व है। यूनियन कर्मचारी हितों के लिए सदैव तत्पर है, वहीं उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारी व उनके परिवार हितों के साथ रेल सेवा में भी वफादारी से व ईमानदारी से योगदान दे रहे है, उन्होंने उपस्थित यूनियन ब्रांचो के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आह्वान किया कि संगठन में ही शक्ती है।हमें एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना होगा।
इस अवसर पर फुलेरा यान वाहन डिपो के 79 रेल कर्मचारियों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की इन सभी कर्मियों को यूनियन के मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी एवं पदाधिकारी ने माला पहनकर स्वागत किया । इस मौके पर सैकड़ो सदस्य एवं रेल कर्मचारी उपस्थित थे।