[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कृषि विज्ञान केंद्र अठियासन में हुआ किसान संगोष्ठी का आयोजन

रूण फखरुद्दीन खोखर

सरसों प्रदर्शन के लिए हुआ प्रशिक्षण

रूण-कृषि विज्ञान केंद्र अठियासन नागौर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मंगलवार को सरसों फसल में समूह अंतिम पंक्ति प्रदर्शन के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। केंद्र के वरिष्ठ संस्य वैज्ञानिक डॉक्टर हरिराम चौधरी ने बताया यह प्रशिक्षण शिविर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर गोपीचंद सिंह की देखरेख में हुआ,

जिसमें नागौर जिले के लिए उपयुक्त उन्नत किस्म डीआरएमआर 1165-40 सरसों को 25 किसानों के खेत पर प्रदर्शन के लिए लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर हरिराम चौधरी ने आगे बताया कि ग्राम खाबड़ियाना तहसील जायल के किसानों को इस किस्म के साथ-साथ मृर्दा एवं बीज उपचार में पोषक तत्वों के लिए सल्फर जिंक तथा कीटों के प्रबंधन के लिए एसिटामाइडप्रीड़ दवाइयां की जानकारी विस्तार से देकर वितरण किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]