[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निक्षय मित्र अभियान के तहत पोषण किट वितरण

फखरुद्दीन खोखर


रूण- टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर आयोजित “निक्षय मित्र बनाये टीबी हराये” अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूण में गुरुवार को निक्षय मित्र भामाशाह बनेचन्द जैन के सहयोग से श्री महावीर जैन सेवा संघ द्वारा पोषण किट का वितरण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाक्टर मनोज कुमार विश्नोई ने बताया कि टीबी के मरीज को पोष्टिक आहार की विशेष जरूरत रहती हैं इस उद्देश्य से सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है

जिसमें निक्षय मित्र बनाकर उनके सहयोग से टीबी मरीजो को पोष्टिक आहार के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। इसी सम्बन्ध में आशा सुपरवाइजर जगदीश मेहरा तथा नर्सिंग आफिसर मोहम्मद आरीफ ने भामाशाहो को प्रेरित करके पोषण किट का वितरण करवाया। एएनएम सविता ने बताया की टीबी उन्मुलन आन्दोलन में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये निक्षय मित्र बनाये जा रहे हैं तथा लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया जाता है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोषण किट वितरण के दोरान सीनियर नर्सिंग आफिसर भुपेंद्र सिंह,एएनएम उर्मिला ,लैब टेक्नीशियन रुपल ,डाटा एंट्री ऑपरेटर राकेश डुकिया, आशा सहयोगिनी प्रकाश कंवर, सुमित्रा, सुमन दुर्गा, रमेश चन्द जैन , संजय कुमार, विजयराज गांग, शेतान देवासी सहित काफी ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]