पादूकलां।(दीपेंद्र सिंराठौड़) समीपवर्ती ग्राम पंचायत लांपोलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ।आयोजन में अतिथियों द्वारा दो छात्राओं का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के दो पात्र मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किये गये।उप प्रधानाचार्य गोपाल सिंह चारण एवं व्याख्याता यशवंत सिंह रावत बताया कि राज्य एवं जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर चयनित पात्र मेधावी विद्यार्थी खुशबू बानो पुत्रीअजीज मोहम्मद, राम शिवरी पुत्री पुखराज मेघवाल को टेबलेट व सिम वितरित किये गये।
इस दौरान उप प्रधानाचार्य गोपाल सिंह चारण, व्याख्याता यशवंत सिंह रावत,अक्षय कुमार,कमला प्रजापत,सीमा कंवर, सरोज पूनिया, वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार टाक वरिष्ठ अध्यापक प्रेमलता चारण,सोहनलाल,राशिद खां गौरी,कृष्ण कुमार,लिख्मीचंद ओम प्रकाश चौहान,सचिन पारीक,प्रदीप टेलर,सुमन, आलम मोहम्मद दया कुमारी आदि साथी अध्यापक सहित अभिभावक मौजूद रहे।