फुलेरा (दामोदर कुमावत)
विश्व वन्यजीव सप्ताह के समापन से पुर्व पालिका अधिशासी अधिकारी के चेंबर में एक गोयरा घुस गया,उस समय कार्यालय में खलबली मच गयी , गोयरे से भयभीत ई ओ अधिकारी तेजराम मीना व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतेन्द्र अग्रवाल व राकेश ने कस्बे मे वन्य जीव व पर्यावरण संरक्षण संस्था ( WCO) वाइल्ड लाइफ करिएचर के संस्थपक को सूचना दी,
संस्था के सदस्य मोहित शर्मा, जातिन सैन व मनीष कुमार ने तुरंत गोयरे को रेस्क्यू किया ओर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा, संस्था सदस्य मोहित शर्मा ने बताया की बहुत पुराने समय से गोयरे के लिए एक भ्रान्ति फैली हुई हे की गोयरे के काटने पर इंसान की तुरंत मृत्यु हो जाती है परन्तु ऐसा कुछ नही हे हे क्योकि गोयरे मे किसी प्रकार का जहर नही होता, इसके काटने पर बेक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता हे क्योकि इसकी लार मे बहुत तरह के बैक्टीरिया पाये जाते हे,
मनीष ने बताया कि अगर गोयरे के काटने से किसी व्यक्ति की मौत होती हे तो वह भय की वजह से हार्ट फैलियर ( ह्रदयघात ) की वजह से होती हे, संस्थापक पिंटी ने बताय की 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले विश्व वन्यजीव सप्ताह मे WCO संस्था ने 5 घायल कबूतर, 2 तोते, 2 धामण, 4 कोबरा सांप व 1 गोयरे का रेस्क्यू किया हे, इस मोके पर श्री राम गौ सेवा दल के विवेक धवन व रजत धवन भी मौजूद थे