रावण दहन से पूर्व की गई रंगीन आतिशबाजी।
राम – रावण घोर संग्राम, राम ने मारा अग्निबाण, धूं-धूं कर जल गया रावण।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे के रेलवे रामलीला मैदान में शनिवार को दशहरा मेले का आयोजन किया गया। परंपरा के अनुसार रेल नगरी फुलेरा में विजयदशमी को रावण दहन का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर मैदान दशहरा मेले में नगर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों से फुलेरा केप्रवासी लोग भी शामिल हूए, इस बीच मैदान में राम- रावण के बीच घोर संग्राम हुआ।
इस अवसर पर दशहरा मैदान पर विभिन्न लीलाओं का मंचन भी किया गया, इससे पूर्व हलवाई बाजार से हर वर्ष की भांति काली भैरव की जीवंत सवारी नगर के प्रमुख बाजारों एवं मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान में पहुंचकर राम -रावण घोर संग्राम में प्रदर्शन कर मेले की शोभा बढ़ाई, वहीं मैदान पर शिव शंकर एवं नंदी और गणों की जीवंत झांकी का भी प्रदर्शन किया गया,
श्री राम ने अग्निबाण से लंकेश के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर जमीन से 50 फीट उपर झूलते विद्युत तारों के ऊपर भगवान शिव पार्वती के द्वारा श्री राम की रावण पर विजय होने पर पुष्प वर्षा की गई जो मेले का भव्य एवं प्रमुख आकर्षण रहा, गौरतलब है कि रेल नगरी फुलेरा कस्बे में देश कीआजादी से पूर्व स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन बड़ी धूमधाम एवं कला, कौशल से प्रदर्शन किया जाता रहा है।
विजय दशमी मेले से पूर्व रात्रि रामलीला में रावण- कुंभ करण संवाद जिसमें कुंभकरण द्वारा रावण को नीति अनुसार समझना, राम कुंभकरण संग्राम, कुंभकरण वध, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध व रावण- अहीरावण वार्ता, अही रावण द्वारा राम लक्ष्मण को चुराना, हनुमान का पाताल लोक जाना अहिरावण वध, एवं नारायण तक की लीला का मंचन किया गया,
इस मौके पर अहिरावण द्वारा राम लक्ष्मण को चोर कर आकाश मार्ग से उड़ान के द्वारा पाताल लोक ले जाने का दृश्य बड़ा ही विहंगम एवं अलौकिक तथा जान जोखिम में डालकर भव्य प्रदर्शन उड़ान कलाकारों द्वारा किया गया, जिसको देखकर लोग अचंभित हो गए।
दशहरा मेला रावण का निर्माण शोएब खान द्वारा किया गया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए फुलेरा थाना प्रभारी बाबू लाल मीणा ने दशहरा मैदान के चारों ओर सड़क मार्ग पर बैरिकेट्स लगाकर वाहनों के आवा गमन को सुचारू करते हुए मेले में थाना जाप्ता लगाया।
जबकि रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह व राजकीय रेलवे पुलिस निरीक्षक गुलजारीलाल ने मय जाप्ता मेले की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने मेले में शिरकत कर शोभा बढ़ाई।