असत्य पर सत्य की जीत रावण का हुआ दहन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लक्ष्मण, हनुमान भगवान शंकर की झांकी  ।  

                                                                                                                                         पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़) कस्बे सहित के आसपास के गांव में  शनिवार को विजयदशमी पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विजयदशमी पर हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया विशाल जुलूस निकाला गया कस्बे के प्रमुख मार्ग होते जुलूस निकाला गया

जगह-जगह स्वागत किया गया असत्य पर सत्य की जीत भगवान राम ने रावण का वध किया अयोध्या नगरी पहुंची कस्बे के गायत्री चौराया से राम लक्ष्मण सीता हनुमान भगवान शंकर पार्वती अनेक देवी देवताओं की झांकियां सजीव डीजे की धुन पर कस्बे के प्रमुख मार्ग होते हुए मेला मैदान पहुंची है राक्षस रावण का पाप का घड़ा भरने के बाद भगवान राम ने रावण का वध किया।

क्योंकि इस दिन मां दुर्गा पृथ्वी से अपने निवास  के लिए प्रस्थान करती है इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था इतना ही नहीं नवरात्रा के दिन कुबेर ने स्वर्ग की वर्षा कर धरती वासियों को धन-धान्य से खुशहाल बनाया था पूरे भारत में ही दशहरे को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।  भगवान श्री राम द्वारा रावण के 10 सिरों को काटने का तथा रावण की मृत्यु के रूप में उसके अंत के समाप्ति से है

रावण के वध से 1 दिन पूर्व भगवान श्रीराम ने चंडी पूजा के रूप में देवी दुर्गा की उपासना की थी और देवी ने उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया था रावण दहन में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे अनेक प्रकार रंग बिरंगी रोशनी आतिशबाजी  हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासी द्वारा राम लक्ष्मण सीता हनुमान शंकर की सजीव झांकी बनाई गई। हनुमान जी ने लंका दहन किया। रावण के वध से एक दिन पूर्व भगवान श्रीराम ने ष्चंडी पूजाष् के रूप में देवी दुर्गा की उपासना की थी और देवी ने उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया था।

यह नवरात्र का अंतिम दिन था और इसके अगले दिन यदशमी कोद्ध भगवान श्रीराम के हाथों रावण का अंत हुआए यही कारण है कि इस दिन को विजयदशमी अर्थात भगवान राम की रावण पर जीत की तिथि भी कहा जाता है। रावण दहन में भारी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे । हिन्दू् उत्सव समिति के सदस्य समस्त ग्रामवासी  द्वारा राम लक्ष्मण सीता सजींव झाकी बनाई गई व्य वस्थाल एवं समस्त कार्यक्रर्ता एवं समस्त मंडलों के कार्यकर्ता व ग्रामीण करीबन आस-पास के गांव 25 गांव से आए रावण दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में उमड़ा जनसैलाब पुलिस में जाब्ता के साथ रावण दहन शांतिपूर्ण रहा ।

पुलिस थाना के पुलिस जवान  शांति व्यवस्था व सुरक्षा निगरानी के लिए प्रमुख मार्गों पर पुलिस थाने के जवान तैनात रावण दहन शांतिपूर्ण संपन्न इसी प्रकार ग्राम अरनियाला,सथाना कलां,लांपोलाई,बिखरनिया कलां में भी रावण दहन की बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer