समाजसेवी भामाशाह स्व. मदनलाल सैनी समर्थपुरा स्मृति में बने सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार का प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ लोर्कापण
सीकर 13 अक्टूबर। मानवता की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता। यह बात रविवार को यहां पिपराली रोड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समर्थपुरा सीकर में समाजसेवी भामाशाह स्व. मदनलाल सैनी समर्थपुरा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही । इस अवसर पर स्व.मदनलाल सैनी की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी व पुत्रों की ओर से बनाए गए विद्यालय के मुख्य द्वार का लोकार्पण समारोह भी आयोजित हुआ।
आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, सीकर नगर परिषद की पूर्व सभापति श्रीमती राजेश्वरी सैनी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, फतेहपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे इंजीनियर श्रवण चौधरी, पिपराली पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र खींचड़, जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी, सरपंच रामलाल राधाकिशनपुरा, महावीर शिवसिंहपुरा, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी, स्कूल प्राचार्य इन्द्रा चौधरी, महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान सीकर के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सैनी, सीकर सैनी समाज के अध्यक्ष राजकुमार दैया, पूर्व अध्यक्ष मदनलाल हलवाई,पूरणमल मंचस्थ अतिथि थे । सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक आर. के. चोबदार ने स्व. सैनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन परिचय प्रस्तुत किया। प्रारम्भ में अतिथियों ने स्व. सैनी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जबकि उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भाजपा नेता गोविंद सैनी, तेज प्रकाश सैनी, मनोहर सैनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी,रतन लाल सैनी, घीसाराम हर्ष, आनंद टांक, शंकर लाल टांक, पार्षद मुकेश नायक, राहुल बिलखिवाल, संजय सैनी, राकेश घोराणा, सुरेश अन्ना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, प्रबुद्ध जन, विद्यालय स्टाफ, विधार्थी व परिजनों ने मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से स्व. सैनी की धर्मपत्नी श्रीमती पतासी देवी, अनुज मोहन लाल, पूरणमल पुत्र मंगलचंद,गणपत लाल, नागरमल, गोपाल नरेश, आनंद, दामाद विपिन का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर परिजनों ने गौशाला में गायों को हरा चारा, गुड़,खल व चूरी खिलाकर स्व.सैनी की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई ।