मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के इमाम चौक गौड़ा बास में सुन्नी नौजवान कमेटी की जानिब से दो दिवसीय जश्ने गौसे आजम मनाया गया। इस दौरान सोमवार की देर शाम को आयोजित जलसे में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से आए मौलाना सय्यद अब्दुल रब साहब उर्फ चांद बाबू ने तकरीर करते हुए वलियों की शान में कहा कि अल्लाह के वलियों को ना किसी चीज का कोई खौफ है और ना ही कोई ग़म।
उन्होंने अपनी तकरीर के दौरान कहा कि नमाज की पाबंदी जरूरी है, अल्लाह के वली अब्दुल कादिर जिलानी रात रात भर रब की इबादत में मशगूल रहते थे। अल्लाह की अता से नबी और रसूल को अल्लाह ने बड़ा मर्तबा दिया है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने अब्दुल कादिर जिलानी को तमाम फ़जिलतो से नवाजा है। मंगलवार की सुबह 10 बजे तिलावत ए कुरान से जलसे का आगाज हुआ और मौलाना फुरकान ने निजामत की।
जलसे की सदारत कर रहे अंजुमन के सदर मौलाना गुलाम सय्यद अली ने तकरीर करते हुए कहा कि मिस्कीन, यतीम को खाना खिलाना अल्लाह को पसंद है। अल्लाह के मखलूक की खिदमत करने का पैगाम अल्लाह ने दिया है। जो इंसान अल्लाह की मखलूक की खिदमत करता है उसका बदला दुनिया और आख़िरत दोनो जगह मिलता है और अल्लाह उसके ईमान की हिफाजत भी फरमाता है। औलिया ए किराम की जिंदगी देखे तो उन्होंने अल्लाह के मखलूक की खिदमत की है, और जो अल्लाह के मखलूक की खिदमत करे वो अल्लाह को सबसे ज्यादा महबूब और पसंद है।
इनके बाद लखनऊ यूपी से आए खुसूसी शायर बैतुल्लाह हसन मिनाई चिश्ती ने नात शरीफ मिलेगा चैन बड़ा दिल से काम ले लेना, उदास होना तो आका का नाम ले लेना नात शरीफ पढ़ी उसके बाद गौस पाक की शान में मनकबत वो दिल रौशन है जिसमें है मोहब्बत गौसे आजम की, इसके बाद हाजी नजम सरकार की शान में मनकबत नज्म सरकार का कुछ ऐसा करिश्मा देखा, फूल तो फूल कांटा भी महकता देखा पेश कर खूब वाहवाही लूटी। इनके बाद कर्नाटक के बीजापुर से आए मौलाना पीर सय्यद मोहम्मद तनवीर हाशमी हुसैनी कादरी ने बयान करते हुए कहा कि अल्लाह ने अपने हबीब को खूब खूब नेअमते अता फरमाई।
अल्लाह पर भरोसा करना ही मुक्कमल दीन है। उन्होंने गौस पाक की शान बयान करते हुए कहा कि सारे वलियों में गौस पाक की शान सबसे आला है। गौस पाक ने बचपन ही से दीन की खिदमत की है। गौस पाक को अल्लाह ने मां के पेट से विलायत अता फरमाई है। गौस पाक मां के पेट से कुरान के हाफिज पैदा हुए। मौलाना ने कहा कि अपने बच्चों को बचपन ही से अच्छे अखलाक सिखाए उनकी अच्छी तरबियत करें। गौस पास की जिंदगी बेहतरीन अमल है। खुद भी कुरान की तिलावत करते हुए उस पे अमल करें और अपने बच्चों को भी कुरान पर अमल करने वाला बनाए। उन्होंने कहा अल्लाह पर भरोसा करते हुए नमाज कायम करें और कुरान की तिलावत करें। इस मौके पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन संस्था के सदर गुलाम सय्यद अली, मौलाना मोहम्मद अबरार अशरफी, मौलाना रिजवान अहमद, मौलाना साबिर अली, मौलाना मोहम्मद अकरम, सुन्नी नौजवान कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुस्तफा हसन, सचिव हाजी फरीद अहमद गहलोत सहित मदरसा अरबिया रहमानिया गौड़ा बास और जामिया हनफ़िया नजमुल उलूम के तलबा स्टेज पर मौजूद रहे।