निर्माण संस्था खंडेल का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती ग्राम खंडेल में निर्माण संस्था खंडेल का 39 वा स्थापना दिवस 15 अक्टूबर 24 को मध्यान 1:00 बजे से 4:00 बजे एक सादा समारोह के रूप में मनाया गया,कार्यक्रम में कार्यक्षेत्र से 652 ग्रामीण, किसान,महिला, युवक, युवतियाँ के अलावा 18 स्टॉफ एवं अतिथिगण उपस्थित रहे ।

आयोजन के प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना के साथ शुरू की गई। बैठक में  निर्णय लिया  कि  27 अक्टूबर को 600 ग्रामीणों को दीपावली के उपलक्ष में विशेष खाद्य सामग्री किट वितरण किया जाएगा। किट में आटा,डेयरी घी, चावल दाल, चीनी, सूजी, तेल,मसाले, बीकाजी भुजिया एवं मिठाई स्वरूप आगरे का पेठा सम्मिलित है,

राशन किट313 ग्रामीण को एवं बालिका संसद की 287 बालिकाओं को 27 अक्टूबर को दिया जाना निश्चित हुआ है ।इस आयोजन में 9 ग्रामीण माता को प्रसव बाद विशेष पोषाहार  स्वरूप 2 किग्रा डेयरीघी एवं 2 किग्रा चीनी अतिथियों के हाथों वितरण कराया गया।

लाभार्थियों का नाम इस प्रकार है(1) रजनी पत्नी पिंटू सेन, पृथ्वीपुरा (2) पूजा पत्नी राजेंद्र वर्मा,त्योंदा(3) प्रिया पत्नी त्रिलोक रेगर, भैसलाना (4) विमला पत्नी रामलाल  प्रजापत, खतवाड़ी(5) कंचन पत्नी रमेश कुमार, खतवाडी(6) मंजू पत्नी सूरजकरण बलाई, त्योद (7) शीला पत्नी मूलचंद वर्मा,मुंडवाड़ा (8) गुड्डी पत्नी मुकेश कुमार मुंडवाड़ा (9) संजू पत्नी कैलाशचंद, जयसिंहपुरा स्थापना दिवस की शुरु आत में अब तक संस्था द्वारा किए गए कार्यों का एक विवरण पत्र पढ़ कर सुनाया गया जिसमें पेयजल, पर्यावरण, भू-सुधार, वृक्षारोपण, शौचालय निर्माण, पशुपालन, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण युवाओं हेतु खेलकूद प्रतियोगिताएं, जागरण शिवर,कृषि विकास, महिला विकास, जच्चा बच्चा देखभाल एवं पोषाहार  वितरण, शैक्षणिक भ्रमण, चिकित्सा शिवर आदि के माध्यम से जो कार्य किये गए उसमें उपलब्धियों की जानकारी  दी गई।

इस आयोजन में निर्माण संस्था खंडेल केअध्यक्ष डॉ.ओपी दायमा, उपाध्यक्ष मांगी लाल कुमावत, निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा, प्रशासक बागेश्वर वर्मा एवं क सदस्य पृथ्वीराज राणा सुरज्ञान कँवर, मीरा देवी, मोहनलाल सैनी पूरे समय उपस्थित थे उपस्थित अतिथियों में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका के  राज कुमार गुप्ता,कमलेश सैनी, रमेश घोडेला, पूर्व एई एन जगराम वर्मा,डॉरामदयाल वर्मा आदि अतिथियों ने संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को एक सूत्र में पिरोकर, उनके जीवन शैली को सुचारू करने स्वास्थ्य शिक्षा रहन-सहन वातावरण खान-पान आदि क्रियाकलापों से लोगों को सहयोग किया वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है, सभी अतिथियों ने निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा एवं संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारी की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की।आयोजन की अध्यक्षता कर रहे हैं डॉक्टर ओपी दायमा ने संस्था के कार्यों का सफल निर्देशन करने के लिए और ग्रामीण समुदाय को अपनी और जोडे रखने के साथ ही अपराह्न 4:00 बजे कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer