पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़)कस्बे में स्वर्णकार मोहल्लामें गुरुवार को स्वर्णकार(अग्रोया)समाज की ओर से महाराजअजमीढ़ जयंती मनाई गई।अजमीढ़ महाराज के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गई। अमरचंद सोनी ने बताया कि महाराजअजमीढ़ ने अपने जीवनकाल में अनेक स्वर्णकार गुरुकुल खोले।
जिनमें स्वर्ण एवं रजत आभूषण बनाने की शिक्षा दी जाती थी। श्याम सुंदर सोनी ने बताया प्रत्येक वर्ष की शरद पूर्णिमा को सभी स्वर्णकार महाराज अजमीढ़ जयंती के रूप मनाते हैं।सोनी समाज के नागरिकों ने बताया कि कार्यक्रम से पहले महाराज अजमीढ़ की शोभायात्रा निकाली गई। जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए गतंव्य स्थल पर पहुंची। इस मौके पर समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अजमीढ़ के जयकारे लगाकर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। जयंती के अवसर पर।
इस दौरान घनश्याम सोनी, रामकुवार सोनी,श्याम सुंदर सोनी, ओमप्रकाश सोनी,अमरचंद सोनी, सूर्य प्रकाश सोनी, गणपत सोनी,प्रेम प्रकाश सोनी, विष्णु सोनी, जितेंद्र सोनी,नरेंद्र सोनी,दिनेश सोनी,विनोद सोनी, हरीश सोनी,संदीप सोनी, सुरेश सोनी,पवन सोनी, जुगल किशोर सोनी, निर्मल सोनी, मुन्ना लाल सोनी, विनोद सोनी, रवि सोनी,कुलदीप सोनी,अंकित सोनी,पंकज सोनी, दीपक सोनी,किशन सोनी, प्रभात सोनी,कृष्णा सोनी, अथर्व सोनी,मितांशु सोनी सहित स्वर्णकार (सोनी)समाज के नागरिक व युवा शक्ति मौजूद रहे। (सोनी )परिवार सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहेमौजूद थे।