[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पीएम श्री बालिका विद्यालय रियांबड़ी में आज से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

रियांबड़ी

लोकपाल सिंह भण्डारी

मुख्य अतिथि सरपंच गिरधारी लाल सैनी, विशिष्ट अतिथि जीएसएस अध्यक्ष माणक चंद पाराशर, पूर्व उप सरपंच कालू खाँ, राजू राम माली, भामाशाह पुखराज भाटी, प्रतियोगिता के संयोजक घनश्याम चौहान, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रहलाद तानाण, कलरू ग्राम पंचायत सरपंच अशोक जूरिया आदि ने खेल को ईमानदारी और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलने की नसीहत दी।

प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी दीपक पाराशर ने दी जानकारी देते हुए बताया कि चयन समिति नागौर, पर्यवेक्षक सुरेश दाधीच, शारिरिक शिक्षक संघ प्रारंभिक नागौर ज़िलाध्यक्ष रामस्वरूप ईनाणियां, ब्लाक अध्यक्ष सुखराम कमेड़िया आदि के निर्देशन में ट्रेक पर गोला फेंक, 100 मीटर, लंबी कूद व त्रिकूद प्रतियोगिता हुई। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में तक़रीबन 331 खिलाड़ी भाग ले रहे है। समारोह के दौरान भामाशाहों का माला व साफ़ा बंधवाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]