[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

माली समाज की शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक में हुई चर्चा,  3 दिसंबर को प्राण प्रतिष्ठा के साथ होंगे धार्मिक एवं भव्य आयोजन ।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)  कस्बे केश्री रामनगर स्थित माली सैनी समाज भवन में माली समाज संस्था फुलेरा की आम सभा रविवार को महंत सत्यनारायण महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  उपस्थित समाज बंधुओ ने महात्मा ज्योतिबा फूले के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। महामंत्री एड. राहुल सैनी ने आम सभा का एजेंडा प्रस्तुत किया और समाज बंधुओ से विचार मांगे।

उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से शिव मंदिर की नवीन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत  2 दिसंबर को कलश यात्रा का आयोजन व 3 दिसंबर को सांस्कृतिक मंत्री बाबू लाल अजमेरा के निर्देशन में कांवड़ यात्रा, विद्वान पंडितो द्वारा विधि विधान पूर्वक हवन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाने पर सहमति बनी। 

तथा महामंत्री एडवोकेट राहुल सैनी ने बताया की 5 नवंबर 2024 को संस्था भवन में सांय 5:30 बजे दिपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम होगा, जिसमे अधिक से अधिक सामज के लोगों को स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने का आग्रह किया,इस मौके पर महंत सत्यनारायण महाराज ने सभी का आभार जताया।

जबकि सैनी समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने उपस्थित समाज बंधुओ से आग्रह किया कि दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सभी लोग परिवार सहित यहां उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं वही आगामी माह में भगवान भोलेनाथ शिव पंचायत की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भी सफल बनावें। इस अवसर पर समाज की मातृशक्ति एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]