संस्कृत शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय छात्रा वर्ग की क्रीड़ा प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मोगास में दिनांक 18 अगस्त 2024 से चल रही है जिसमें कुल 35 टीमों की 500 छात्राएं भाग ले रही हैं,
इस क्रीडा प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री गोविंद कलवाड़ ने बताया कि अब तक हुए खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्थानीय संस्था मोगास का रहा है वॉलीबॉल में सीनियर वर्ग में गागुड़ा ,कबड्डी सीनियर वर्ग में मेहरू कला,खो-खो सीनियर वर्ग में मोगास का प्रथम स्थान रहा हैं ।
उपरोक्त कीड़ा प्रतियोगिता केंद्राध्यक्ष श्री गिरजा शंकर तिवारी,श्री सुरेश कुमार जाट, श्री रामरतन,श्री सत्यनारायण डिडेल ,श्री महेंद्र सिंह, श्री बिरमदेव, श्रीमती सुमन, श्री रामकुंवार, सभी संकुल स्टाफ व सरपंच श्री विजय सिंह और समस्त ग्रामीणो के सहयोग से सुचारू रूप से चल रही है,जिसका समापन 23/10/2024 को होगा ।
इसके अलावा ग्राम के प्रतिनियुक्त शिक्षक श्री शिवराज सिंह,श्री नागर सिंह, श्री हजारी सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह, सुप्रीम फाउंडेशन के कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा हैं।
सभी खिलाड़ियों व आगन्तुकों के लिए चाय नाश्ता व दोनों समय के भोजन की व्यवस्था ग्रामवासियों द्वारा की जा रही हैं ।