नगर पालिका की ओर से आयोजित ‘फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ 5.0’बनी मात्र औपचारिकता,


एकता दौड़ में नाममात्र के लोग हुए शामिल,
स्वच्छता को तरसी गांधी जी की प्रतिमा, नहीं हटाई पुरानी मालाऐं,  जनप्रतिनिधि रहे नदारद,
दौड़ में एक मात्र वार्ड 12 के पार्षद ने लिया हिस्सा,
केंद्र व राज्य सरकार की मंशा एवं निर्देशों पर फेरा पानी,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
देशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की मुहिम से आम जन को जागरूक करने को लेकर
“फिट इंडिया फ्रीडम रन   5.0” के तहत फुलेरा कस्बे में 23 अक्टूबर24 को प्रात: 7 बजे आयोजित की गई दौड़ मात्र औपचारिकता साबित होकर रह गई।

इस आयोजन में मात्र एक वार्ड पार्षद के अलावा सभी जनप्रतिनिधि नदारद रहे। हालांकि निर्धारित समय के पश्चात पालिका अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा ने गिने चुने नगर पालिका कर्मचारी, ग्रामीण बैंक प्रबंधक,मात्र एक सरकारी स्कूल के शारीरिकशिक्षक, तथा वार्ड नंबर 12 पार्षद सरदार सिंह चौधरी व गिने चुने लोग ही आयोजितदौड़ में भाग लिया । पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि फिट इंडिया दौड को लेकर एक लेटर जारीकर सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, सरकारी कार्यालय,जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, गणमान्य लोगों, एनजीओ, स्वास्थ्य व स्वच्छता क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओंको23अक्टूबर24  को एकतादौड़ में आमंत्रित किया गया था।

परंतु आशा अनुरूप लोगों के एकता दौड़ में भाग नहीं लेने से आयोजित कार्यक्रम कस्बे के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया।जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती केउपलक्ष्य में’फिट इंडिया फ्रीडमरन थीम’ के तहत एकता दौड़ का आयोजन किया गया था।

एकता दौड़ के तहत लोगों को स्वच्छता और स्वस्थ रहने का संदेश दिया जाना था। पालिका कार्यालय से गांधी चौक तक आयोजित दौड़ के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्रअग्रवाल व दौड़ में शामिल लोगों को पालिका अधिशाषी अधिकारी शिव राज कृष्णा ने स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की शपथ  दिलाई।

गोरतलब है कि गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा कीसफाई करना तो दूर गांधी जी की मूर्ति पर पूर्व में पहनाई गई मालाओं को भी हटाना उचित नहीं समझा गया। जिसे गलती कहा जाए या अनदेखी……. हम चले हैं स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश जनहित में देने को
परंतु यहां तो “जो सामने दिख रहा है वही अनदेखा” हो रहा है, की कहावत को चरितार्थ कर रहा है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer