रूण फखरुद्दीन खोखर
व्यवस्थाएं देखकर हुए संतुष्ट
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टाइप 3 का आकस्मिक निरीक्षण बुधवार को खींवसर की सीबीईओ टीम ने किया। जानकारी के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार और राज्य परियोजना निदेशक, आयुक्त के आदेशानुसार इस निरीक्षण में खींवसर के सीबीईओ नौरतन नायक, एसीबीईओ राजूराम खदाव ने इस स्कूल का निरीक्षण किया।
इसमें बालिकाओं के मिलने वाली आधारभूत सुविधाओं को विस्तार से निरीक्षण करते हुए भोजन व्यवस्था, मेनू अनुसार देने और परिसर व्यवस्थाएं और उपकरणों की स्थिति, छात्रावास रिकॉर्ड चेक किए गए और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप और व्यवस्थित और परिसर में साफ सफाई अति उत्तम पाए जाने पर स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया और टीम ने कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आप जो कर्तव्य पूर्ण कार्य कर रही हो वह सराहनीय है।
इसी प्रकार इस शाला परिसर में पर्यावरण को मदैनजर रखते हुए पेड़ पौधों की समय-समय पर हो रही देखभाल और पेड़ पौधे देखकर भी टीम ने सराहनि की। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सरिता चौधरी, कविता चौधरी, संगीता चौधरी, प्रिति कुलश्रेष्ठ, किरण और सीमा सेवक भी उपस्थित थी।