फुलेरा में पटाखा दुकानों पर हिंदू संगठनों ने की समझाइश।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा बाजार में कल पटाखों की दुकानों पर हिंदू संगठनों ने देवी- देवताओं के चित्र वाले पटाखों की बिक्री पर नाराजगी जताते हुए आमजन से ऐसे पटाखे खरीदने पर अंकुश लगाने की गुहार की।
सांभर जिला सुरक्षा प्रमुख दीपेश सैनी ने बताया कि पटाखों पर देवी-देवताओं के चित्र बेचने वाले दुकान दारों को बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि ऐस पटाखे रखे गए तो बजरंग दल कार्रवाई करेगा। कल बजरंगियों ने शहर के कई पटाखा दुकानों पर जाकर जांच की और समझाइश की।
कुछ कार्यकर्ता जब मुख्य बाजार पटाखा मार्केट पहुंचे तो कुछ दुकानों पर भगवान श्री कृष्ण और माता लक्ष्मी जी वअन्य देवताओं के चित्र वाले पटाखे मिले ऐसे में बजरंगियों ने दुकानदारों से आग्रह किया कृपया सभी भगवान के चित्र वाले पटाखे हटवाने के लिए कहते हुए बताया कि देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखे बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की होगी,
इस बात को लेकर दुकान दारों से बजरंगियों की बहस भी हुई, इस पर पटाखा व्यापारी के अध्यक्ष के साथ बजरंगियों ने चर्चा की और सभी दुकानों से भगवान के चित्र वाले पटाखे हटवा लिए अध्यक्ष ने आश्वासन भी दिया कि किसी भी दुकान पर अगर देवी देवता वाले पटाखे मिले तो हम खुद उस पर कार्यवाही करवाएंगे।