पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़) दीपावली नजदीक आ रही है लेकिन बाजार के हालत इतने खराब है कि चौड़ी सड़कें दुकानें खुलते ही सिकुड़ने लगती है। दोनों ओर के दुकानदार सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधी से ज्यादा सड़क पर सामान रख दिया जाता है। बाकी सड़क पर दुकानदार और ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं।
ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों के हिस्से बमुश्किल एक चौथाई सड़क ही आती है। बाजार क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात यातायात में अवरोध पैदा होने से राहगीर परेशान हैं। मार्ग पर किराना, स्टेशनरी, धार्मिक सामग्री, मेडिकल, स्कूल सामग्री, कपड़ा सहित अन्य जरूरी सामानों की दुकानें हैं। दुकानदारों ने शेडों के जरिए तो कई दुकान सामान और शोकेस के लिए सड़कों पर दुकान खुलते ही अतिक्रमण कर लेते हैं। यहां आने वाले लोग भी सड़कों पर ही गाड़ी खड़ी करके खरीदारी करते हैं।
जिससे मार्ग पर सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक गहमा.गहमी बनी रहती है। इसी बीच यदि कोई चार पहिया वाहन या हाथठेला मार्ग पर आ जाता है तो यातायात ठप सा हो जाता है। यह स्थिति दिन में कई बार बन जाती है। जाम से विवाद की स्थिति तक बन जाती है। इसके आसपास के कुछ दुकानदारों ने सड़क पर करीब कई फीट तक कब्जा कर रखा है। कुछ दुकानदार तो ऐसे हैं कि दुकान का लगभग पूरा सामान ही सड़क पर रख देते हैं।
बाजार की स्थिति को इतनी खराब है कि दुकानदारों का सामान ही सड़क पर रखा होता है, बची कसर हाथ ठेला चालक पूरी कर देते हैं। इसके अलावा सब्जी विक्रेता बाजार छोड़कर मुख्य सड़क पर दुकानें लगा रहे हैं।इसके अलावा सब्जी विक्रेता बाजार छोड़कर मुख्य सड़क पर दुकानें लगा रहे हैं। बाजार में लोगों ने चहुओर अस्थाई अतिक्रमण किए हुए हैं।