[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, मोटरसाइकिल व घरेलू सामान जलकर हुआ राख


                                          पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़)   समीपवर्ती ग्राम पंचायत सथानाकलां के बेरवालों की ढाणी में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग  लग गई, जिसमें झोपड़ि में रखा घरेलू सामान बिस्तर कपड़े अनाज मोटरसाइकिल तिरपाल आदि जलकर राख हो गए।

घटना के दौरान परिवार के सदस्य पास ही स्थित घर में थे इस कारण किसी प्रकार की जन हानि तो नहीं हुई मगर कच्चे झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए वह आग बुझाने का प्रयास करते हुए

टैंकरों की मदद से काबू पाया सूचना पर सथाना सरपंच प्रतिनिधि अयूब खां व पटवारी महिपाल चोयल मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली पटवारी ने आगजनी का नुकसान की मौका रिपोर्ट तेयार की बेरवाल की ढाणी के निवासी सुशील बेरवाल ने बताया कि

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। लाखों का सामान जलकर खाक हो गया साथ में झोपड़ी में रखी मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान रकम गहने जल के राख हो गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]