
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। दीपावली के पावन पर्व पर राजस्थानी संस्कारों के साथ रामा श्यामा पर बधाई देने हेतु हरसौर सरपंच पिता सुलेमान खां ने डेगाना विधायक अजय सिंह कीलक के आवास पर पहुंच कर प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस दौरान विधायक अजय सिंह द्वारा सभी आए हुए मेहमानों का आभार जताया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सफी मोहम्मद हरसौर ने बताया कि आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ हिन्दू मुस्लिम मिलकर एक दूसरे के त्यौहार में शामिल होते आए है जिससे आपसी प्रेम बना रहता है। इस दौरान शकूर मोहम्मद थानेदार, अमीरुद्दीन मुल्तानी, बाबू खां दायमा, बशीर खान, नियाज मोहम्मद, संजय टेलर, इकबाल लोहार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
