[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने देवभूमि क्रिकेट लीग टूर्नामेंट- 2024 समापन समारोह में खिलाड़ियों की  सराहना करते उत्साहवर्धन किया।


हमारे खिलाड़ी विश्वस्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हर देशवासी को गर्व होता है : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान सरकार में युवा मामले एवं खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को सिरसी रोड, जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय उत्तरा खंड महासभा, राजस्थान प्रदेश द्वारा देवभूमि क्रिकेट लीग टूर्नामेंट-2024 के फाइनल मैच व समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि में छह शिरकत की और युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को सराहा व उनका उत्साहवर्धन किया।

कर्नल राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।राठौड़ ने कहा, राजस्थान के युवाओं और खिलाडियों की खेलों के प्रति जोश,जुनून,जज्बा और प्रेम देखते ही बनता है। खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता है। आज जब हमारे खिलाड़ी विश्वस्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हर देशवासी को गर्व होता है।

यह हमारे स्वास्थ्य, मनोविज्ञानिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एक संपूर्ण उपाय है। खेल के खेलने से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है और हमें ऊर्जा से भर देता है। यह हमारे मानसिक तनाव को कम करता है और हमें खुश रखता है। खेल से मेल मिलाप बढ़ता है व हमारी एकता में शक्ति और मजबूत होती है ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]