[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विश्व मधुमेह दिवस पर  निशुल्क मधुमेह जांच शिविर आयोजित।


रहन-सहन व खान पान से मधुमेह पर नियंत्रण संभव: डॉ. अविनाश
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के श्रीरामनगर स्थित श्री बालाजी क्लिनिक पर विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष में निशुल्क मधुमेह जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

श्री बालाजी क्लिनिक के डॉ.अविनाश दाधीच ने बताया कि वर्तमान में मधुमेह एक बहुत ही साधारण बीमारी हो चुकी है,जिसमें बड़े बुजुर्ग लोगों के अलावा बच्चों को भी भारी मात्रा में मधुमेह होने लगा है, देश की आबादी का 11 से 12% हिस्सा मधुमेह रोगियों से ग्रसित है एवं विश्व में लगभग 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग मधुमेह बीमारी से ग्रसित है

जो की 30 साल में लगभग 2 गुना होने की संभावना है,डॉ. दाधीच ने बताया की अगर व्यक्ति चाहे तो अपने जीवन के रहन सहन एवं खान-पीन के द्वारा मधुमेह रोग पर नियंत्रण एवं इलाज स्वयं कर सकता है, शिविर में उन लोगों ने भी अपने विचार और अनुभव साझा किए 

जिन लोगों को दो दाधीच के बताए गए डायट प्लान से मधुमेह को खत्म कर देने में सफलता मिली जो आज किसी प्रकार की कोई दवा नहीं ले रहे है। इस शिविर में लगभग 55 लोगों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]