मंडल के अलवर , दौसा, फुलेरा रेलवे स्टेशन पर लगेगा कैंप
फुलेरा(दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे एवं कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेशनभोगी कल्याण विभाग संयुक्त तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल एवं सेंट्रल हॉस्पिटल जयपुर व रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार 19 नवम्बर 24 को नेशन वाईड डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेंन 3.0 के तहत कैंप का आयोजन किया। साथ ही 21नवम्बर 24 कों अलवर 22 नवम्बर कों दौसा व 27 नवम्बर कों फुलेरा रेलवे स्टेशन पर कैंप का आयोजन होगा।
मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार ने बताया कि इसके लिए एक एप लॉन्च किया गया है, जिसके द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा पेंशन भोगी के चेहरे का स्क्रेनकर जीवन प्रमाण
पत्र जारी कियाजा सकेगा,
इन सब डिटेल भरने के बाद जो मोबाईल नम्बर सबमिट किए है उस पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरने के बाद स्टेप बाई स्टेप आगे की प्रोसेस करना है। जिसमें पीपीओ, अकाउन्ट नम्बर, बैंक का नाम आदि की डिटेल भरनी होती है।
उसके बाद आपके मोबाईल पर फेस डिटेक्ट होने का एक गोला आएगा जिसमें आपको अपने मोबाईल के सामने अपनी आँखों की पलको एक या दो बार झपकाना है। आपके मोबाईल पर फेस डिटेक्ट होने पर आपके मोबाईल पर एक प्रमाण आई. डी की सफलता पूर्ण होने का मैसेज बतलाएगा।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर देखना होगा
इस अवसर पर सीनियर डीएफएम निखिल गर्ग,
चिकित्सा निदेशक एन डब्ल्यू आर केंद्रीय अस्पताल डॉ वासुदेवन, एडीएफएम मुकेश सरन सहाय ,श्रीमती सुलोचना सोइंक्रिया-सहा.नर्सिंग अधिकारी व रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर सत्यवीर शर्मा -एडीएफएम जयपुर एवं मंडल केअन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं कई सेवा निवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे।