जो ओ पी एस की बात करेगा,वही देश पर राज करेगा: एस जेकब
जीडीपी के अनुसार ही पेंशन दिलाना हमारा संकल्प: महामंत्री, मेहता
मजदूर संघ कर्मचारी हितों के लिए संकल्पित: सौरभ
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
यू पी आर एम एस फुलेरा की ओर से स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रेलवे कम्युनिटी हॉल मे रविवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जोनल अध्यक्ष एस आई जेकब व महामंत्री विनोद मेहता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष सुनील यादव थे।
विशिष्ट अतिथि भारत लाल मीणा, मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, महेश चंद शर्मा, प्रवीण चौहान, दीपक वर्मा,नीलम जाटव,लोकेशकसाना,मंजू मीना, राजेश मीणा,अनिल शर्मा याकत अली व विष्णु कुमार, राघवेंद्र सिंह राव विशिष्ट अतिथि थे, कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व जयपुर से पधारे अतिथियों को रेलवे स्टेशन से गाजे बाजे लवाजमें के साथ समारोह स्थल पहुंचे, जहां पर मजदूर संघ की ओर से अतिथियों का माला सफा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने उपस्थित रेल कर्मियों को स्नेह जताते हुए कहा कि आगामी दिसंबर माह में होने वाले मान्यता चुनाव में हमें एकजुट होकर यू पी आर एम एस को भारी बहुमत से जीतना होगा। उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों के हितों के लिए मजदूर संघ सदैव कृत संकल्पित है, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में जोनल अध्यक्ष एस आई जैकब ने मजदूर संघ के इतिहास को विस्तार से बताया कि संघ ने कर्मचारी हितों केलिए सदा संघर्षरत रहा है उन्होंने एक नारा देते हुए कहा की”जो ओ पी एस की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा”
उन्होंने उपस्थित कर्मियों से आवाहन किया कि 4,5 व 6 दिसंबर को होने वाले मान्यता चुनाव में भारी मतों से मतदान करना है, मजदूर संघ के प्रमुख वक्ता एवं जुझारू और कद्दावर नेता विनोद मेहता ने कर्मचारी हितों की बात करते हुए केंद्र की वर्तमान सरकार की विसंगत नीति के बारे रेल कर्मचारियों को बताया कि देश कीआर्थिक स्थिति के मुताबिक पेंशन दिलाना मजदूर संघ का लक्ष्य है, विनोद मेहता ने बताया कि पूर्व में भारत की जीडीपी 100 वें स्थान पर थी,तब भी पेंशन उतनी ही मिल रही थी, और अब विश्व में भारत की जीडीपी 5वें स्थान पर है। तब भी पेंशन उतनी ही मिल रही है,जो गलत है जीडीपी के अनुसार कर्मचारियों की पेंशन बढ़ कर मिलनी चाहिए।
केंद्र की सरकार कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है यह हम सहन नहीं कर सकते, कर्मचारियों को जीडीपी के अनुसार पेंशन दिलाकर ही रहेंगे,उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया है कि आने वाले समय में रेलवे संगठन मान्यता चुनाव मैं मजदूर संघ को वोट देकर विजय बनाएं जिससे संगठन मजबूत होकर हमारे हितों के लिए कार्य कर सके। इस अवसर पर जयपुर से सी एल आई लोकेंद्र सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, राघवेंद्र सिंह, सुनील शर्मा,शायरी यार हुसैन , गुलाब चंद, श्रवन यादव महिला प्रतिनिधि सरोजधाकड़,सुमनचौधरी, नीतू सैनी,भारती, सुशीला, रेनू जोनवाल, तनुश्रीशर्मा, नेहा यादव, पूजा रेखा एवं अनीता तथा सैकड़ो रेलवे कर्मचारी मौजूद थे।