रूण फखरूद्दीन खोखर
रूण-खींवसर के समीपवर्ती गांव बैराथल में सोमवार को एक शादी समारोह में खींवसर के नवनिर्वाचित विधायक रेंवतराम डांगा ने ने भाग लिया। इस दौरान विधायक डांगा ने कहा कि मुझे क्षेत्र की जनता जहां भी याद करेगी वहां पर मैं हाजिर होने की कोशिश करूंगा और इस क्षेत्र के किसने की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा
और विकास के लिए तन मन और धन से कार्य करता रहूंगा ,मैं विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्ग के मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे जीत दिलाने में आपकी महत्वपूर्ण भागीदारी रही। इस मौके पर पूर्व सरपंच स्वर्गीय संपतअली गोरी के परिवार के सदस्यों ने इनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
मोहम्मद इकबाल गोरी और कमरुद्दीन गोरी ने बताया इस मौके पर खींवसर प्रधान प्रतिनिधि और भोजास सरपंच जगदीश बिडियासर, पूर्व मंत्री हबीबुरहमान अशरफी, सुखदेव सिंह गुर्जर ,कासम अली राठौड़ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी, मोहम्मद फारूख गोरी संखवास, जबार अली माडपुरा, हाजी अली मोहम्मद संखवास, मोहम्मद हनीफ पीपाड़, संजय मोहम्मद गोरी ,शाकिर हुसैन खोखर रूण , गौरव गुर्जर, महेंद्र भांबू,अर्जुनराम इनाणिया, भंवरलाल निंबड़ सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।