फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर ट्रेन में यात्रा के दौरान विदेशी यात्री का छूटा बैग यात्री को लौटा कर टीटीई ने ईमानदारी का परिचय दिया।
जयपुर सीनियर डीसीएम के के मीना ने बताया कि 26नवंबर कों विदेशीयात्री जो गाड़ी संख्या 20978 वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली कैंट से जयपुर तक यात्रा के दौरान यात्रियों का बैग ट्रेन में छूट गया।
यात्री द्वारा जयपुर रेलवे स्टेशन पर बैग छुटने के बारे में जयपुर स्टेशन पर हेड टीसी ऑफिस में ऑन ड्यूटी स्टाफ को सूचित किया। इस पर स्टाफ द्वारा कंट्रोल के माध्यम से ट्रेन में कार्यरत टीटीई मोहन मीणा से संपर्क किया व ट्रेन में छूटे बैग की जानकारी प्राप्त की व स्टाफ द्वारा बैग प्राप्त कर गाड़ी संख्या 12915 सें अजमेर से जयपुर मंगवाया गया
और ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ की मौजूदगी में यात्रियों को ट्रेन में छूटा उनका समान लौटाया। यात्री द्वारा ऑन ड्यूटी स्टाफ श्रीमती रेखा पवांर,संदीप महला, विश्वामित्र,राहुलअग्रवाल, राहुल प्रजापति व रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।