फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को दादा-दादी/नाना-नानी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे दादा- दादी/ नाना-नानियों का प्राथमिक विभाग की छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं कक्षा पांचवीं के छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की। प्राचार्य एन.एस. यादव ने आगंतुक दादा-दादी / नाना-नानियों का अपने अभिभाषण से स्वागत करते हुए,इस दिवस को मनाए जाने का प्रयोजन बताया। प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों के भावी जीवन को प्रभावी बनाने में दादा- दादी एंव नाना-नानी की कितनी अहम भूमिका होती है।
साथ ही समाज और देश केलिए इस भावी पीढ़ी को किस प्रकार से तैयार किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजूशर्मा ने अपने नपे तूले अंदाज में किया। संगीत शिक्षिका श्रीमती प्रीति चौहान के मार्गदर्शन में नन्हे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और रोचक बना दिया। जिसमें स्वागत नृत्य से पधारे दादा-दादी नाना- नानियों का स्वागत,कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं ने किया।कक्षा प्रथम के नन्हे बच्चों ने “नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए…. “पर नृत्य प्रस्तुत किया कक्षा द्वितीय ने “दादाजी दादाजी की छड़ी हूं…” पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र हर्ष एवं मानव्या ने कविता प्रस्तुत की।
कक्षा चार की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। नन्हे-मुन्हें बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर सभी दर्शक अभिभूत हो गए। कार्यक्रम में दादा-दादी नाना नानियों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान दादा-दादी / नाना-नानियों ने भी अपने विचार व्यक्तकिएऔर कार्य क्रम के अंत में श्रीमती कुसुम लता शेरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए प्राथमिक विभाग के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई।