[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उत्तर पश्चिम रेलवे पर भारतीय रेलवे लेखा सेवा दिवस मनाया।


मुख्यालय एवं मंडल के  रेल लेखा सेवा अधिकारी हुए सम्मिलित।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे लेखा विभाग ने प्रमुख वित्त सलाहकार उत्तर पश्चिम रेलवे सुश्री गीतिका पांडेय, जयपुर के दूरदर्शी नेतृत्व में आईआर ए एस दिवस बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कार्य क्रम की शुरुआत आईआर ए एस अधिकारियों के अभिनंदनऔर स्मृति चिन्ह के अनावरण के साथ हुई।

बैठक के आरम्भ मे सदस्य वित्त का संदेश पढ़कर सुनाया गया और प्रमुख वित्त सलाहकार उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने स्वागत भाषण में सहयोग और उत्कृष्टता पर जोर देते हुए टीम केलिए एक प्रेरणा दायक दृष्टिकोण साझा किया।


मुख्य सत्रों में लेखा कार्य प्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर मंडल वित्त प्रबंधक हेमंत द्वारा  एक प्रस्तुति और   अनीश प्रसाद, आईपीएस, ईडीवी (पी), रेलवे बोर्ड द्वारा साइबर सुरक्षा और स्वच्छता पर आकर्षक बातचीत शामिल की गई।
कार्यक्रम मे सभी वरिष्ठ लेखा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]