[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

असाध्य रोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर:डॉ.शुभम दाधीच


हर मांह प्रथम रविवार को प्रातः 11 से 4 बजे तक ग्राम खतवाडी कलां में।
कैंसर,पक्षाघात,हृदयरोग, दमा व नेत्र इलाज संभव।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा क्षेत्र की सिनोदिया  पंचायत के ग्राम खतवाड़ी के मूल निवासी ‘गुरु जी’ सांवरमल शर्मा के सुपुत्र युवा डॉ.शुभम दाधीच ‘होम्योपैथ’ने आसपास व दूर दराज क्षेत्र के रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा देकर असाध्य रोगों के निवारण में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं,

डॉ. शुभम दाधीच “होम्योपैथ”हर माह के प्रथम रविवार को ग्राम खटवाड़ी कला में प्रातः 11 से अपराह्न 4:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करते हैं। दिसंबर माह के प्रथम रविवार को आयोजित शिविर में डॉ.शुभम ने 65 रोगियों को निशुल्क दवाइयां देकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की।डॉ. शुभम दाधीच से किए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि चिकित्सा पद्धति के अनुसरण के साथ,रोगी दी गई दवा को नियमित समय अनुसार लेने एवं बताए गए परहेज के रखने से इलाज संभव है हालांकि इलाज होने में समय लगता है, यदि रोगी विश्वास के साथ नियम संयम से दवाइयों का सेवन करें तो इलाज संभव है।


फुलेरा क्षेत्र की सिनोदिया ग्राम पंचायत के खतवाड़ी गांव के निवासी “गुरुजी” सांवरमल शर्मा के सुपुत्र डॉ.शुभम दाधीच के द्वारा एक निजी होम्योपैथिक चिकित्सालय का संचालन जयपुर शहर में कर रहे हैं इसी के साथ पिताश्री सांवरमल शर्मा की प्रेरणा एवं उनके द्वारा संचालित हीरा देवी स्मृति सेवा संस्थान आदर्श संगठन के द्वारा अपने पैतृक ग्राम खतवाडी में 1 दिन का निशुल्क शिविर आयोजित कर स्थानीय एवं दूर दराज से आने वाले रोगियों को, ‘विशेष कर साध्य रोगों की’
चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां नि:शुल्क देकर परहित कार्य में जुटे हैं।    1दिसंबर 24कोआयोजित शिविर में स्थानीय वह दूर दराज से करीब 65रोगियों के स्वास्थ्य जांच के बाद निशुल्क औषधीय दी गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]