कावडियों ने देवयानी के जल से किया जलाभिषेक। भव्य श्रृंगार के साथ महा आरती व पंगत प्रसादी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
स्थानीय श्रीराम नगर स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में नवीन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह माली समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फुले बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी रहे।
वही विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, बंधे बालाजी सैनी समाज धर्मशाला समिति के अध्यक्ष अमरचंद सैनी, प्राचार्य टीकम मालाकार, गौरीशंकर सैनी, पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी रहे। कार्यक्रम संतो महंतो के सानिध्य में हुआ। संस्था के महामंत्री एडवोकेट राहुल सैनी ने बताया कि प्रातःकाल विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना एवं मंत्रों द्वारा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा व हवन की पूर्णाहुति दी गई।
इससे पूर्व समिति के सांस्कृतिक मंत्री बाबूलाल अजमेरा के सानिध्य देवयानी सरोवर से समाज के युवा युवतियों ने विशाल कांवड़ यात्रा के द्वारा चमत्कारेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया गया। तथा भव्य श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सैनी ने समाज को संगठित रहकर सहयोग करने को कहा, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने आयोजन कर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंदिर का जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया है जो संगठित समाज की देन है
उन्होंने उपस्थित संतों महंतों एवं बुजुर्गों के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम की सफलता की सराहना की। समिति के कोषाध्यक्ष गणेश लाल खडोलिया ने बताया कि मंदिर जीर्णोधार में समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। इसमें समाज के सेकंडों प्रबुद्धजन और मातृ शक्तियां मौजूद रही। अंत में पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने सभी का आभार जताया।