[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

आरक्षित कोच में अनाधिकृत यात्रा करने एवं बिना कारण चेन खींचने वालों पर होगी कडी कारवाई। जीआरपी व आरपीएफ


फुलेरा (दामोदरकुमावत)  फुलेरा जीआरपी थाने पर मंगलवार को सीएलजी सदस्यो की बैठक थाना प्रभारी गुलजारी लाल की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक मे आरपीएफ के निरीक्षक राजेश सिंह व एएसआई रामकिशोर एवं नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक थे.।

बैठक मे  सीआई गुलजारी लाल ने बताया कि रेल आरक्षित कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों की सीटों पर यहां के कुछ दैनिक यात्री आरक्षण करवा कर यात्रा करने वालो की सीटों पर जबरदस्ती बैठने को लेकर झगड़ा करने की शिकायतें मिली है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी व आरपीएफ दोनों ही संयुक्त रूप से कार्यवाही करेगी,जबकि आर पी एफ निरीक्षक राजेश सिंह  ने बताया कि अकारण गाडीयो मे जंजीर खीचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भारी  जुर्माना वसुल करने के आदेश रेल प्रशासन ने जारी किए  हैं। सीआई गुलजारी लाल ने कहा कि रेल मे आजकल  चोरी जैसी घटनाये अधिक हो रही है.।

यात्रा करने वाली महिलाये आपने पर्स मे जरूरत के अनुसार ही रूपये पैसे व जेवर रखे तथा पर्स ओर मोबाईल को सावधानी पुर्वक अपने पास रखे। बैठक मे उपस्थित सीएलजी सदस्यों ने बताया कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से बाहर जाने के लिए पुलिया पर बोर्ड या पट्टीका पर लिखित दर्शाया जाए जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।




बाहर से आने वाले यात्रीयो की सुविधा के लिये पुलिया पर कस्बे, रेल आवास ओर सुरक्षा के लिये पुलिस थानो की जानकारी के लिये नाम पट्टिका बोर्ड लगाने का सुझाव दिया।इस अवसर पर बैठक मे  निर्मल शर्मा, शेषनारायण सैनी,रोशनकुमावत,श्याम लाल सैनी, सुरक्षा सखी सुमित्रा नाथावत, तारा देवी सोनी, पार्षद पुजा भाटी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]