[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उत्तर पश्चिम रेलवे संगठन मान्यता चुनाव में मजदूर संघ ने लहराया परचम।


फुलेरा(दामोदर कुमावत) भारतीय रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में गुरुवार को घोषित चुनाव परिणाम में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में मजदूर संघ कर्मचारियो के विश्वास को जीतते हुए अपना परचम लहराया है। इस ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव परिणाम में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन का दर्जा प्राप्त किया है, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ को जयपुर मंडल अजमेर मंडल अजमेर वर्कशॉप बीकानेर मंडल में ज़ोरदार जीत मिली है,जबकि नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन को सिर्फ जोधपुर मंडल जोधपुर वर्कशॉप ओर मुख्यालय में कुछ वोटो से बढत मिली हैं।

जिसकी वजह से वो अपनी मान्यता बचाने में सफल रहे।उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री विनोद मेहता ने  सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हमारी एकता, परिश्रम और ईमानदारी की जीत है जिसे मैं सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हु। हम हमारे संकल्प के लिए वचनबद्ध है और कर्मचारी हितों के लिए कल से अपना कार्य शुरू कर देंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के  जयपुर मण्डल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने कहा कि यह जीत हमारे ईमानदार,कर्मठ एवं निष्ठावान कर्मचारियो की देन है।हमारे कर्मचारियों ने अपने तन,मनऔर निष्ठा से इन चुनाव में कार्य किया है और हमने जो वादे चुनाव में हमारे कर्मचारियो से किये थे उनके लिए हम संकल्पबद्ध रहेंगे।

हमने पूरे मन से हमारे सभी कर्मचारियो को साथ लेकर सदैव उनके हितों  के लिए संघर्षरत रहते है।जिसका यह परिणाम देखने को मिला है। जिसके चलते अकेले जयपुर मण्डल से 792 वोट से विजय रहे। मजदूर संघ के प्रवक्ता अनिल चौधरी व मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि चुनाव युवाओं के भविष्य पर निर्भर था इसी प्रकार फुलेरा जंक्शन पर भी मजदूर संघ फुलेरा की ब्रांचों के पदाधिकारियों सदस्यों एवं कर्मचारियों ने जोर-शोर से जुलूसनिकाल कर रेल परिसर में जीत का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मीठा मुंह करके बधाई दी।

इस मौके पर मजदूर संघ के सुनील यादव मनीष शर्मा राव राघवेंद्र सिंह सहितसैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे जबकि चुनाव परिणाम के दौरान मंडल पदाधिकारी महेश शर्मा मोहन पुनिया प्रवीण सिंह चौहान,भरत लाल मीणा, राजेश मीना,दीपक वर्मा,नीलम जाटव,मनीष शर्मा,अनवर हुसैन, प्रमोद डांगी,विष्णु चौधरी,लोकेश कसाना, शाखा पदाधिकारी याकत अली,देवेंद्र सिंह, अर्जुन लाल कुमावत, बिमला देवी, सुमन चौधरी, मोनिकाबाज्या,श्रवणमीना  विजयप्रताप सिंह, जीता राम चौधरी, हरदेव चौधरी, राजेश गुर्जर,भरत वैष्णव मीना,अशोक मीना, बबलू केसी,सुधीर उपाध्याय, नवनीत गुर्जर,प्रवीण शर्मा, नीरज मीना, प्रकाश पचारिया,पूर्ण सिंह शेखावत, मामोडिया,छाजू राम गढ़वाल,राजेन्द्र गढ़वाल, विकास चौधरी ,


राजपाल, सुभाष निठार वाल,श्रवण यादव,बिजेंद्र सामोता,रवि फानन, सत्यनारायण पूनिया, गुलाब चंद, जगदीश चौधरी,नरसी मीना,राकेश मीना सहित सैकड़ों रेल कर्मियों ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]