फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव में उत्तर पश्चिम रेलवे जॉन में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन ने विषम एवं कठिन परिस्थितियों में एम्पलाइज यूनियन के कर्मठ,समर्पित पदाधिकारी सदस्यों एवं कर्मचारियों के समर्थन की बदोलत नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने बहुमत लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे में जीत का परचम लहराया ,
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन जयपुर मंडल के अध्यक्ष के एस अहलावत ने रेल परिवार के सभी जुझारू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों के साथ साथ सभी रेल कर्मचारी साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।अहलावत ने कहा कि यह परिणाम आप सभी की मेहनत वह रेल कर्मचारियों का एन डब्ल्यू आर ई यू के प्रति विश्वास दर्शाता है इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं जबकि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन जोनल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी ने बताया कि
इन मान्यता चुनाव में एम्पलाई यूनियन बड़ी कठिन परिस्थितियों में थी परंतु यूनियन में विश्वास रखने वाले रेलवे कर्मचारियों ने अपनी निष्ठा व ईमानदारी से यूनियन का सहयोग कर विजय बनाने में सहयोग किया।
यह हमारे कार्यकर्ताओं एवं रेल कर्मचारियों के विश्वास का परिणाम है हमने रेलवे कर्मचारियों के लिए जी तोड़ जीवट व संघर्ष किया है,और यह आगे भी चलता रहेगा,चतुर्वेदी जी ने कहा कि यह हमारी यूनिटी एवं ईमानदारी की जीत है जो कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है।
उन्होंने सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईयां देते हुए कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन रेल कर्मचारियों के हर मुद्दे पर प्रशासन एवं सरकार से संघर्ष करने को तैयार है।