
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को नागौर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मेधावी छात्राओं को उनकी शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाने हेतु स्कूटी वितरण की गई।

इस दौरान मकराना के धुतों का चौक निवासी नुसरत बानो पुत्री शहादत अली, गुणावती निवासी एकता पारीक पुत्री राजेन्द्र प्रसाद पारीक सहित अन्य को नागौर जिले में कैटेगरी मेरिट में मुख्यमंत्री द्वारा मेघावी छात्राओं को स्कूटी दी गई।

गुणवती के भाजपा कार्यकर्ता देवेश स्वामी ने बताया कि राजस्थान सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण विकास एवं समग्र उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत है। सरकार का संकल्प है कि समाज का कोई भी वर्ग विकास की मुख्यधारा से वंचित न रहे। इस दौरान केप्टन रामचंद्र सिंह, श्याम सुन्दर पारीक, श्याम कुमावत आदि ने छात्राओं की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।


Author: Aapno City News
