फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री सिद्ध गणेश मंदिर के समीप सांभर रोड पर शनिवार को जाजोट कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर का उद्घाटन हुआ। स्टोर प्रोपराइटर सरोज शर्मा पत्नी धनराज शर्मा ने बताया कि
इस कंपनी के सी ई ओ शिव दयाल चौधरी स्टेट हेड जय प्रकाश शर्मा एवं सर्विस हेड दीपेश सैनी ने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी में 121 प्रोडक्ट से अधिक आइटम्स बनाए हैं
जो रोजमर्रा के जीवन एवं सुख सुविधा के अनुरूप तथा सस्ते दामों में यहां फुलेरा कस्बे आसपास के क्षेत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे कंपनी ने सोलर प्रोडक्ट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिक एवं दैनिक उपयोग के किफायती प्रोडक्ट आपके समक्ष पेश किए हैं।
इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने स्टोर प्रोपराइटर धनराज शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सैनी पार्षद प्रति निधि गजेंद्रसिंह शेखावत, ताराचंद सैनी, नेताप्रतिपक्ष संजयपारीक, महावीर जैन,सुबोध छाबड़ा,सत्यम अस्पताल के निर्देशक डॉ.एस के मोंगिया, पुनीत धवन, हिमांशु शर्मा, लोकेश कुमावत,सुरेंद्र स्वामी, सहित गणमान्य लोग उपस्थिति थे।